इस पोस्ट में वन मित्र भर्ती से जुड़े सभी महत्वपूर्ण इंटरव्यू प्रश्न उत्तर आपसे साझा किए गए हैं। बन मित्र भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू आपकी फाइनल सिलेक्शन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है । इसमें आप जितने ज्यादा से ज्यादा नंबर ले सके उतना ही आपकी फाइनल सिलेक्शन में सहयोग होगा। In this post you will get information about Van Mitra Bharti important Interview question answer in Hindi.
- आप बन मित्र क्यों बनाना चाहते हैं ?
- बन मित्र को क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं ?
- अगर जंगल में आग लग जाए तो आप जंगल को कैसे बचाएंगे ?
- फायर अलार्म कितनी तरह के होते हैं ?
- फॉरेस्ट मैनेजमेंट यानी जंगल प्रबंधन क्या है ?
- जंगल कितने प्रकार के होते हैं ?
- जंगल में आग लगने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं ?
- अगर जंगल में आग लग जाए और आप जंगल के बीच में ही है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे ?
- Download notification and application form – Click Here
आप बन मित्र क्यों बनाना चाहते हैं ?
श्रीमान जी मुझे वन और वन्य जीव प्राणियों से बहुत प्यार है। मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि मैं जंगल के आसपास रहकर जंगल और जंगली जीवों के लिए कुछ करुं। इस नौकरी के माध्यम से मैं अपने इस सपने को पूरा करना चाहती हूं। पर्यावरण बचाना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा उद्देश्य है।
बन मित्र को क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं ?
1) सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से बचना।
2) पेड़ लगाना।
3)अलग-अलग मौसम के अनुसार फलों के बीजों का संग्रहण करना।
4) जंगल में आग न लगने देना।
5) अगर जंगल में आग लग गई है तो आग बुझाने में सहयोग करना।
6)बन माफिया से जंगलों को बचाना।
7) आसपास के लोगों में जंगलों से संबंधित जागरूकता उत्पन्न करना ताकि हमारे आसपास के लोग भी जंगलों को बचाने में संपूर्ण सहयोग दे सके।
अगर जंगल में आग लग जाए तो आप जंगल को कैसे बचाएंगे ?
जंगल में लगने वाली आग को मिट्टी का उपयोग करते हुए बुझाया जा सकता है। अगर हम मिट्टी उठाकर आंख पर फेंकते हैं तो आप बुझ जाती है। हम आसपास उपलब्ध पानी का उपयोग भी जंगल की आग को बुझाने के लिए कर सकते हैं। हम अग्निशमन विभाग को जंगल में लगी आग के बारे में सूचित कर सकते हैं और अग्निशमन विभाग का सहयोग जंगल की आग बुझाने में ले सकते हैं।
फायर अलार्म कितनी तरह के होते हैं ?
मैन्युअल और ऑटोमेटिक।
फॉरेस्ट मैनेजमेंट यानी जंगल प्रबंधन क्या है ?
वन प्रबंधन के तहत वनों की रक्षा के साथ-साथ वन लगाना भी शामिल होता है, ताकि इमारती एवं जलाऊ लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। वनों को रोग, कीट, आग तथा अतिक्रमण से बचाने का दायित्व भी इसी के अंतर्गत आता है । इसमें आप प्रकृति और इनसानों के बीच बेहतर तालमेल बनाना सीखते हैं । वन प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार के वनों के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय पहलुओं को बनाए रखना और बढ़ाना है।
जंगल कितने प्रकार के होते हैं ?
भारत में विभिन्न प्रकार के वन हैं जैसे शंकुधारी वन, चौड़ी पत्ती वाले वन, सदाबहार वन, आर्द्र सदाबहार वन, पर्णपाती वन और मैंग्रोव वन।
जंगल में आग लगने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं ?
मानव गतिविधियों द्वारा और प्राकृतिक तौर पर
इसका मुख्य कारण, जलवायु परिवर्तन होता है। यह आग जंगल में स्थित सुखी लकडियां या अन्य ज्वलनशील पदार्थ के कारण फैलती जाती है। कई बार जंगलों में लगने वाली आग का कारण बिजली गिरना या अत्यधिक सूखी लकड़ियां या पेड़ पौधों के सुखे पत्ते भी होते हैं। वातावरण में व्याप्त उच्च तापमान, शुष्कता (निम्न आर्द्रता), हवा की तेजी और भूमि का ढालू होना जंगल की आग के फैलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अगर जंगल में आग लग जाए और आप जंगल के बीच में ही है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे ?
जंगल में आग लगने की स्थिति में सिर्फ भाग कर अपनी जान बचाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए सबसे पहले मैं भूमि के अंदर एक गड्ढा खोद लूंगी और खुद गड्ढे के अंदर चली जाऊंगी । गड्ढा को ऊपर से लकड़ी और मिट्टी आदि से ढक दूंगी ताकि गड्ढे के अंदर आग ना पहुंच पाए।
किस राज्य में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है?
मध्य प्रदेश
वन महोत्सव कब मनाया जाता है ?
जुलाई के प्रथम सप्ताह में
राष्ट्रीय वन नीति का शुभारम्भ कब हुआ ?
1952 ई.
भारत में वनों से संबंधित ताजा रिपोर्ट कौन जारी करता है ?
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
1981 ई.
भारत में सबसे ज्यादा चंदन की लकड़ी के वन कहां पाए जाते हैं ?
कर्नाटक
भारत में सबसे कम वन कौन से राज्य में पाए जाते हैं ?
हरियाणा
केंद्र सरकार
द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?
1988 ई.
Download notification and application form – Click Here
Participate in science inspire award competition and get 10,000 scholarship- Click Here formore details