अगर आप SSC CGL, CPI, CHSL, MTS, Group-D, Railway, RRB, Police , TET, commission, patwari, CBT, HPPSC ,CTET आदी की तैयारी कर रहे है, तो यह GK से जुड़े प्रश्न काफी मददगार साबित होगें। One liner important gk questions for all competative exams.
Live online gk quiz of 10 questions– Click Here
One liner GK Quesions (Part-2)
👉भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
बोधगया
👉किसे ‘मैन ऑफ डेस्टिनी’ के नाम से जाना जाता है?
नेपोलियन
👉राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
29 जून ( प्रसिद्ध सांख्यिकीविद डॉक्टर प्रशांत चंद्र महालनोविस के जन्म दिवस पर)
👉आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
स्वामी दयानंद सरस्वती
👉भारत में सर्वाधिक रोजगार देने वाला उद्योग कौन सा है?
सूती वस्त्र उद्योग
👉वायुमंडल में अनावश्यक ध्वनि को नापने की इकाई क्या है?
डेसिबल
👉ओलंपिक खेलों में सर्वप्रथम महिलाओं की भागीदारी किस वर्ष हुई ?
पेरिस ओलंपिक में 1900 में
👉’बटरफ्लाई’शब्द का संबंध किस खेल से है?
तैराकी (स्विमिंग)
👉’अष्टाध्यायी’ के रचयिता कौन हैं?
पाणिनि
👉पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
गुरुमुखी
👉राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
29 अगस्त (हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर)
👉पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब पास किया गया?
1986
👉वॉलीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ि़यों की संख्या कितनी होती है?
6
👉 मानव निर्मित प्रथम उपग्रह का क्या नाम था?
सपूतनिक
👉’सनसिटी’ किसे कहा जाता है?
जोधपुर
👉भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
कन्याकुमारी
👉अम्ल वर्षा के लिए कौन सा एसिड जिम्मेदार है?
सल्फ्यूरिक एसिड
👉’कुफरी जीवन ,कुफरी ज्योति’ किस फसल की प्रजातियां हैं?
आलू
👉फोटोग्राफी में कौन से तत्व का उपयोग किया जाता है?
सिल्वर ब्रोमाइड
👉भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
अरुणाचल प्रदेश
👉उष्णकटिबंधीय घास के मैदान को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
सबाना
👉विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितने वर्ष है?
30
👉कृत्रिम वर्षा के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
सिल्वर आयोडाइड
👉किस भारतीय राजा ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की?
फिरोज शाह तुगलक
👉इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
मधुमेह
👉राष्ट्रपति कौन से विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता?
राज्य सूची के विषयों पर
👉बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
असम
👉महिलाओं को पंचायत में आरक्षण किस वर्ष दिया गया?
1992 में संविधान के 73 वे संशोधन द्वारा
👉कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
विटामिन C
👉भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
विलियम बैंटिक
👉कागज़ का आविष्कार किस देश में हुआ ?
चीन
👉गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
सिद्धार्थ
👉भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में अस्पृश्यता के अंत का वर्णन मिलता है?
अनुच्छेद -17
👉भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
राष्ट्रपति
👉 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
विटामिन A
👉 पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
तमिलनाडु
👉गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
पंजाब
👉टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
जॉन लोगी बेयर्ड
👉राष्ट्रपति लोकसभा में आंगल भारतीय समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
अनुच्छेद -331 के अंतर्गत 2 सदस्य
👉भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
रजिया सुल्तान
👉मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
गलफड़ों
👉भारतीय राष्ट्रीय आय का अनुमान कौन सा संगठन लगता है?
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
👉इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
भगत सिंह ने
👉जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
1919 ई. अमृतसर
👉यूनेस्को की स्थापना किस वर्ष की गई ?
16 नवंबर 1945 को (मुख्यालय – पेरिस)
👉विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
1 दिसंबर
👉भारत का पहला स्वदेशी सुपर कंप्यूटर कौन सा है?
परम -8000
👉रानी लक्ष्मी बाई के बचपन का क्या नाम था
मणिकर्णिका तांबे
👉राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?
16 नवंबर