NCERT Biology Notes in Hindi Medium All Chapters ( जीव विज्ञान के नोट्स) हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध हैं | यह नोट्स हमारे मेहनती शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं | लंबे अनुभव से तैयार किए गए जीव विज्ञान के नोट्स विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे| जीव विज्ञान के नोट्स हिंदी माध्यम में बड़ी ही आसान भाषा में तथा अधिकतम रंगीन चित्रों के द्वारा समझाएं गए हैं| जीव विज्ञान के यह नोट्स सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए और स्कूली छात्रों के लिए बेहद उपयोगी हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न अलग-अलग रंगों के साथ हाईलाइट किए गए हैं। अगर आप किसी भी टॉपिक पर नोटिस चाहते हैं तो कृपया कमेंट करें। आपके उज्जवल भविष्य के लिए हमारे टीम की ओर से शुभकामनाएं।
Best 50 model ideas and science assignments- Click Here
NCERT Biology Topic Wise Notes
Topic | PDF Notes Link | Video Link |
अंतःस्रावी ग्रंथियां (Endocrine glands) और बहिःस्रावी ग्रंथियां (Exocrine glands) | Click Here For Notes | Get Detailed Video |
मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
पाचन तंत्र (Digestive system) | Click Here For Notes | Get Detailed Video |
जंतु जगत Animal Kingdom | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
पादप जगत Plantae Kingdom | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
मानव रक्त Human Blood | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
जैव विविधता Diversity in Living Organisms | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
मानव उत्सर्जन तंत्र( Kidneys) Human Excretory System | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
नियंत्रण एवं समन्वय( Control and Coordination) | Click Here for Notes | Get Detailed Video |
अनुवांशिकता एवं जैव विकास(Heredity and Evolution) | Click Here For Notes | Get Detailed Video |
NCERT Science -One LIner GK
गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है?
मिथेन
कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
पनीर
उड़ने वाली छिपकली कौन सी है?
ड्रेको
अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
टार्टरिक अम्ल
कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
ऑंकोलॉजी ( oncology)
घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
किंग कोबरा
दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
प्रोटीन
देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
डाइएसिटिल के कारण
इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
लाल रंग
सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है?
ऐसीटम
सिरका में कौन सा एसिड पाया जाता है?
एसिटिक एसिड
दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?लैक्टोमीटर
मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
कैल्सियम कार्बोनेट
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
ऑक्सीजन
लाल रक्त कणिकाओं को अन्य किस नाम से जानते हैं?
एरिथ्रोसाइट्स
आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
मेंगीफ़ेरा इण्डिका
‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
आंवला
विटामिन सी की कमी से कौन सी बीमारी हो सकती है?
स्कर्वी (Scurvy )
मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
तंत्रिका कोशिका
दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
डेंटाइन के
किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
पैरामीशियम
मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
1350 gram
रक्त में पायी जाने वाली धातु कौन सी है?
लोहा
मानव रक्त का रंग लाल क्यों है?
हीमोग्लोबिन के कारण
मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
लैक्टिक अम्ल
किण्वन का उदाहरण है ?
दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
विटामिन A
शैवालों का अध्ययन कहलाता हैं ?
फाइकोलॉजी
प्रोटीन का पाचन होता है ?
छोटी आंत में
आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद हैं?
माल्टोज
फूलभोगी के कौन से भाग को खाया जाता है?
पुष्पक्रम
कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ हैं ?
DNA (Deoxy Ribose nucleic acid)
कोशिका का अध्ययन है – Cytology
‘जरााविक 7’ क्या है?
कृत्रिम हदय
यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता हैं? विटमिन-ए
विटामिन ए का वैज्ञानिक नाम क्या है?
रेटिनोल
पित्त (Bile) का pH मान होता है– 7.7
मानव रक्त का PH कितना है?
7.4
कवकों का अध्ययन क्या कहा जाता है
माइकोलॉजी
कोशिका की खोज का श्रेय किसे जाता है?
राबर्ट हुक को
पौंधे नाइट्रोजन ग्रहण करते है?
नाइट्रेट के रुप में
वातावरण में कितनी मात्रा में नाइट्रोजन विद्यमान है?
78%
DNA की खोज किसने की थी?
वाटसन एवं क्रिक ने
DNA की इकाईयाँ ?
यूक्लिओटाईड्स
मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है?
इन्सुलिन की कमी से
इन्सुलिन के खोजकर्ता कौन है?
वैटिंग एवं वेस्ट ने
इंसुलिन शरीर के कौन से हिस्से में बनता है?
अग्नाशय में
यीस्ट क्या है?
कवक
प्रकाश की चाल सर्वाधिक होता कौन से माध्यम में होती है?
निर्वात में
गुणसूत्र (क्रोमोसोम) की खोज किसने की?
वाल्डेयर
मनुष्य में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है?
46 (23 जोडी)
गुणसूत्रों का निर्माण होता है ?
क्रोमेटिन नामक पदार्थ से
टमाटर में लाल रंग का प्रमुख कारण क्या है?
लाइकोपीन की उपस्थिति
वह धातु कौन-सी है जो विटामिन B12 की एक घटक हैं? कोबाल्ट
“ट्रिप्सिन” का कार्य है?
प्रोटीनों को भंग करना
हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी?
राबर्ट कोच
गाजर का रंग लाल क्यों होता है?
कैरोटीन के कारण
निर्जलीकरण(Dehydration )के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती हैं
सोडियम क्लोराइड
टीनिया सोलियम (फीता कृमि) परजीवी कौन से अंग में पाया जाता है?
आँत में
कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रुप में संचित रहते हैं? ग्लाइकोजन में
दूध में कौन सी शर्करा पाई जाती है?
लैक्टोज
नेत्र कार्य करता है?
उत्तल लैंस की तरह
हल्दी में पीला रंग का कारण है?
कुरकुमिन
अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग कौन सा है?
तना
मनुष्य की लार में पाया जाना वाला एन्जाइम हैं?
एमिलेस
घेघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है/
आयोडीन
विटामिन बी की कमी से कौन सा रोग हो सकता है?
बेरी-बेरी
इन्सुलिन में मौजूद “ट्रेस” धातु होती है?
जस्ता
स्कर्वी रोग, किस अंग में होता है?
चर्म (Skin)
किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन कौन सा है?
विटामिन D
कैंसर के अध्ययन क्या कहलाता है
ऑनकोलॉजी
विटामिन D कमी से कौन सी बीमारी हो जाती है
रिकेट्स
अल्प वयस्क मगरमच्छ को कहा जाता है?
हेचलिंग
कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है?
आयरन ऑक्साइड
थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन-सा है?
TSH
पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है ?
ऐमीनो अम्ल
मुख से निकली लार पाचन करती है?
मंड (स्टार्च) का
रानीखेत बीमारी किससे फेलती है?
वायरस द्वारा
लिगों (LIGO) क्या है ?
लेजर(इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेब ऑब्जरबेटरी)
सोनार (SONAR) क्या है?
सोनार का पूरा नाम साउंड नेविगेशन और रेंजिंग है
सामान्यतया भर्जन किस अयस्क में किया जाता है?
सल्फाइड अयस्क
ग्रसिका एक नली है जो और क्या कहलाती है ?
आहार नली
मानव किडनी में कौन प्रमुख रासायनिक यौगिक उपस्थित होता है?
यूरिक एसिड
सर्वप्रथम रक्तप परिसंचरण तंत्र का अध्यमयन किसने किया था?
विलियम हार्वे
दिल की धड़कन को प्रारम्भं करना का कार्य किसका है?
पेस मेकर
हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
नाभिकीय संलयन पर
मानव किडनी की क्रियात्मक इकाई क्या है ?
नेफ्रॉन
‘होलोग्राम’ क्या है ?
किसी वस्तु का त्रिविमीय दृश्य प्रस्तुत करना
शॉर्ट सर्किट की स्थिति में ट्रांसफॉर्मर की दक्षता कितनी होगी ?
शून्य
जल में घुलनशील विटामिन हैं?
विटामिन B और C
‘फ्लक्स’ की इकाई क्या है – वेबर
विभवान्तर, धारा और प्रतिरोध को मापने का एक सर्वाधिक उपयोगी उपकरण कौन सा है?
मल्टीमीटर
किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है?
ब्रह्मगुप्त
धान का प्रसिद्ध रोग खैरा रोग किसके कारण होता है?
जस्ता(Zn) की कमी से
पीसा की झुकी हुई मीनार (लीनिंग टावर ऑफ पीसा) क्यों नहीं गिरती ?
मीनार के गुरुत्व केन्द्र ( center of gravity) के कारण
एक व्यक्ति समान गति से चल रहे खुले वाहन में बैठकर ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर की ओर पत्थर फेंकता है तो पत्थर कहा गिरेगा ?
उसके ऊपर
ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यन्त्र प्रयुक्त होता है ?
ऑडियोमीटर
भूकंप की तीव्रता को नापने के लिए कौन से यंत्र का उपयोग किया जाता है?
सिस्मोमीटर
टेलीविजन के पर्दे पर पूरे चित्र को कहते हैं?
फ्रेम
टेलीविजन की खोज किस के द्वारा की गई?
जॉन लोगी बेयर्ड ने
पृथ्वी के अतिरिक्त कौन- सा ग्रह ब्लू कलर में दिखता है ?
नेप्च्यून
कौन-सा प्रोटीन रक्त को थक्का जमाने में मदद करता है?
फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन
कौन सी जहरीली गैस हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ मिल जाती है और हमारी मृत्यु का कारण बन जाती है?
कार्बन मोनोऑक्साइड(Co)
कौन से ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है?
शुक्र ग्रह
जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है तो पृथ्वी की सतह पर उसके भार पर क्या फर्क पड़ता है?
पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है
उपापचय क्या है?
जैव अणु का संश्लेषण और टूट जाना
‘वैसलिन’ किससे निकाला जाता है?
पेट्रोलियम से
खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी जाती है?नाइट्रोजन
कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है और उसे किस का मित्र भी कहा जाता है?
केंचुआ
शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में समय लगता है ?
लगभग 23 सेकण्ड
बल्ब का फिलामेंट कौन सी धातु का बना होता है
टंगस्टन तन्तु
पौधे का कौन-सा अवयव प्रश्वसन का कार्य करता है?
पत्ती
पत्ती के कौन से भाग में गैसों का आदान प्रदान होता है?
स्टोमेटा
प्रवालद्वीप मुख्यतः क्या होता है
अन्तःस्थलीय समुद्र
सोडियम का परमाणु क्रमांक कितना है?
11
सोडियम बाइकार्बोनेट को बाजार की भाषा में क्या कहते हैं
पकाने का सोडा
खाने वाले नमक का रासायनिक नाम क्या है?
सोडियम क्लोराइड (NaCl)
समान ताप की दो गेंदों को टकराने में किस राशि का संरक्षण होता है
संवेग
पौधों में पाया जाने वाला श्वेत, पीले या भूरे रंग का पदार्थ कहलाता है ?
लैटेक्स
मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ से प्रारंभ होती है
मुख
सोते समय रक्त दाब घटता है या बढता है?
घटता है
मानव रक्त का PH मान कितना होता है?
7.4(बेसिक)
‘गुणसूत्र’ का नाम देने वाले वैज्ञानिक थे
वाल्डेयर
मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी है?
46
DNA से RNA के संश्लेषण की क्रिया कहलाती है ?
अनुलेखन
मूंगफली में तेल का संग्रह कहाँ होता है ?
बीजपत्रों में
सबसे बड़े फूल का क्या नाम है ?
रफ्फ्लेसिया
रॉवोल्फिया को किस नाम से जाना जाता है?
सर्पगन्धा
बर्फ पर पाए जाने वाले शैवाल कहलाते हैं ?
क्रिप्टोफाइट्स
शैवालों को साधारण भाषा में कहा जाता है ?
काई
छाया में उगने वाले पौधे कहलाते हैं ?
सिओफाइट्स
बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है ?
ब्यूटेरिक एसिड
टमाटर के अंदर कौन सा एसिड पाया जाता है ?
Oxalic acid ऑक्सेलिक एसिड
सोडियम बाइकार्बोनेट का साधारण नाम क्या है ?
बेकिंग सोडा (NaHCO₃)
गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
अल्ट्रासाउण्ड का
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(कैल्शियम ऑक्सिक्लोराइड) CaOCl2
पोलियो किसके कारण से होता है ?
वायरस (विषाणु)
बिच्छु का विष कहाँ पर होता है ?
डंक में
ऐसा कौन सा सांप है जो अपना घोंसला बनाता है ?
किंग कोबरा
सागरीय खरपतवार किसका महत्त्वपूर्ण स्रोत है ?
आयोडीन का
क्लोरोफार्म बनाने के लिए क्या उपयोग में लाया जाता है?
इथेनॉल
पारिस्थितिक तन्त्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
जीवाणु
मलेरिया किस मच्छर के काटने से होता है ?
मच्छर एनोप्लेज
कौन सा पक्षी अपना घोंसला कभी नहीं बना था ?
कोयल
जंगरोधी इस्पात के निर्माण में इस्पात का मिश्रात्वन किससे होता है ?
क्रोमियम और निकेल से
1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण को नाम दिया गया है ?
ऑपरेशन शक्ति
विश्व की पहली महिला डॉक्टर बनी ?
एलिजाबेथ ब्लैकबेल
NASA का विस्तार है
नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
पपीता में पीला रंग होने का कारण है ?
केरिक्जेन्थिन
मूत्र का पीला रंग किस की उपस्थिति से है ?
यूरोक्रोम
GSLV का विस्तार है
जियोसिन्क्रोनस सेटेलाइट लाँच व्हीकल
RLWL का विस्तार है
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट
CMOS का विस्तार है
कंप्लीमेंटरी मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
कैंसर ट्यूमर की पहचान की जाती है ?
बायोप्सी के द्वारा
गर्म ग्लास को धीरे- धीरे ठण्डा करने की क्रिया कहलाती है ?
एनीलींग
सम्पूर्ण पृथ्वी पर समान दिन- रात होना कहलाता है ?
इक्यूिनॉक्स
परमाणु भार टेबल की खोज की थी ?
मेंडलीफ ने
LUX एक यूनिट है ?
ज्योति तीव्रता का
‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है ?
पारद ( पारा)
व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है?
पेट्रोलियम से
जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है ?
टॉर्क
रेडियोधर्मी तत्त्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया जाता है ?
प्लूटोनियम
नींद का अध्ययन क्या कहलाता है ?
हिप्नोलॉजी
‘लॉ ऑफ फ्लोटिंग( law of floating) ‘ का सिद्धान्त किसने दिया ?
आर्किमिडीज ने
‘बोफोर्ट’ तापक्रम क्या मापने के लिए प्रयुक्त होता है?
हवा की गति
रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा का बढ़ना क्या कहलाता है- मधुमेह(Diabetes)
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’ स्थित है ?
बंगलुरु में
‘SEM’ का पूर्ण रूप है ?
सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर
ओस्टियोपोरोसिस से सम्बन्धित अंग है ?
हड्डी
मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है?
फीमर
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ?
कान की हड्डी
कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है ?
कैंसर के इलाज में
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है?
ऑक्सीटोसीन
मनुष्य की लाल रुधिर कोशिकाओं का जीवनकाल कितने दिन का है
120 दिन
जीन का आकार कैसा होता स्पाइरल है
सर्पिलाकार
अनुवांशिकी का पिता किसे माना जाता है
ग्रेगर मेंडल
चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?
कार्बन डाइऑक्साइड(CO2)
हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?
लासोन
जल में सबसे कम घुलनशील गैस है
N2
नाइट्रोजन का परमाणु क्रमांक कितना है
7
तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है।’ यह नियम कहा जाता है
एवोगाद्रो नियम
जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है?
चन्द्र ग्रहण
खाद्य पदार्थ सिरके में कौन सा एसिड पाया जाता है
एसिटिक एसिड
पहला कृत्रिम जीन किसके द्वारा बनाया गया
डॉ. हरगोविन्द खुराना
जब दो पिण्ड आपस में टकराते हैं तो विज्ञान की भाषा में उसे कहते हैं
संघट्टन
किस बल के कारण द्रव में डूबी हुई कोई- वस्तु हल्की प्रतीत होती है
उत्प्लावन बल के कारण
शुष्क बर्फ किसे कहा जाता है ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
यदि जल पर दाब कम कर दिया जाए तो वह कितने ताप पर उबलेगा
100°C से कम ताप पर
S.I. और M.K.S. पद्धति में गुप्त ऊष्मा का मात्रक क्या है
जूल/किग्रा J/Kg
मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने वाला स्थान है
यकृत
मानव शरीर में रक्त को फिल्टर करने का कार्य कौन करता है
किडनी
रिबोफ्लाविन किस विटामिन का नाम है?
विटामिन B2
ई. ई. जी. (E.E.G) तकनीक किसकी क्रिया के अभिलेखन में प्रयुक्त होती है
मस्तिष्क
सबसे छोटी जीवित कोशिका कौन सी है?
माइकोप्लाज्मा
पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक टेस्ट कौन सा है?
DNA और फिंगर प्रिटिंग टेस्ट
लौह अयस्क को प्रगलित करने के लिए मुख्यतः किस खजिन का प्रयोग किया जाता है
मैंगनीज और चूना
कौलरा (हैजा) उत्पन्न होता है
जीवाणु ( बैक्टीरिया से)
अलफांसो’ क्या है
आम की एक किस्म
डी. एन. ए. का मूल मात्रक है
न्यूक्लिओटाइड्स
सूर्य प्रकाश को नाभि बिन्दु पर लाने में किसका प्रयोग किया जाता है
अवतल दर्पण
संसार में सर्वप्रथम बारूद का आविष्कार कहाँ हुआ था
चीन
रुधिर कैंसर का दूसरा नाम कया है
ल्यूकीमिया(Blood Cancer)
शरीर की सबसे लम्बी कोशिका का नाम क्या है
तंत्रिका तंत्र
आयरन (लौह )की कमी से कौन-सा रोग होता है?
एनीमिया
‘राष्ट्रीय आहार संस्थान’ कहाँ स्थित है
हैदराबाद में
भौतिक विज्ञान में पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति थे
बिलियम रोएण्टजन
सूर्य क्या है
एक तारा
सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं
एक्टियोमीटर
एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन गति किससे मापी जाती है
स्ट्रोबोस्कोप से
ऑक्सीजन की खोज किसने की थी
प्रीस्टले ने
पानी पर तैरती वस्तु का आभासी भार होता है
शून्य
T.N.T. (Tri-Nitro Toluene) का उपयोग कहां पर होता है
विस्फोटक पदार्थ बनाने के लिए
सूर्य तारों के जिस परिवार से सम्बन्धित हैं उसे जाना जाता है सुपरनोवा
‘सेरेब्रम’ सम्बन्धित है
मस्तिष्क से
‘दालचीनी’ पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है
छाल से
सरसों का वानस्पतिक नाम क्या है
ब्रेसिका नाइग्रा
आम का वैज्ञानिक नाम क्या है
मैंगिफेरा इंडिका
बालू में उगने वाला पौधा क्या कहलाता है
सैमोफाइट
पेनिसिलीन का औपचारिक परीक्षण सबसे पहले कब हुआ
1941 ई. में
पेनिसिलिन की खोज किसके द्वारा की गई?
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या होती है
जाति
जल के अणुओं के लिए कोशिका भित्तियों का आकर्षण बल क्या कहलाता है
अधिशोषण
दाल- चीनी’ का वानस्पतिक नाम क्या है
सिनामोमम जिलेनिकम
गन्ने के रस से प्राप्त शर्करा को क्या कहते हैं
सुक्रोज
डाईलिसिस मशीन के आविष्कारक कौन हैं
कोल्फ
राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कहाँ स्थित है
नागपुर
नवजात शिशु को बी. सी. जी. का टीका जन्म के कितने समय के बाद लगाया जाता है
7 दिन के अन्दर
माइटोकॉण्ड्रिया में श्वसन के दौरान क्या निकलती है
ऊर्जा(ATP)
सहजीविता का सर्वोत्तम उदाहरण क्या है
लाइकेन
मनुष्य द्वारा संचित आयोडीन का संग्रह किसमें होता है
थायराइड ग्रन्थि में
इन्सुलिन किसके उपापचय को नियन्त्रित करता है
कार्बोहाइड्रेट के
परागकणों के अध्ययन को क्या कहा जाता है
पेलिनोलॉजी
रक्त का प्रवाह रोकने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है
फेरिक क्लोराइड
मानव रक्त का रंग लाल किस के कारण है
हीमोग्लोबिन
अनन्नास किस प्रकार के फल का उदाहरण है
सोरोसिस
A.T.P. का निर्माण होता कहा होता है
माइटोकॉण्ड्रिया में( power house of cell)
‘कोशिका की ट्रैफिक पुलिस’ कहा जाता है
गॉल्जीकाय को
फूल वाले पौधे क्या कहलाते हैं
फैनरोगेम्स
विशिष्ट प्रकार की कोशिकाएँ मिलकर क्या बनाती हैं
ऊतक
पेशियों को हड्डियों से जोड़ने वाले संयोजी ऊतक को क्या कहते हैं
स्नायु
मानव शरीर को प्रतिदिन निकोटिनिक अम्ल की कितनी मात्रा आवश्यक होती है
15ग्राम
चूहों में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है
40
काली खाँसी से कौन- सा अंग प्रभावित होता है
श्वसन तन्त्र
मनुष्य के रक्त में मलेरिया परजीवी का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था
चार्ल्स लैवेरन ने
सामान्य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे को मिलता है
24%
पौधों के पुष्पन के लिए किस तत्त्व की आवश्यकता होती है
फॉस्फोरस
मलेरिया रोग का कारण क्या है
प्लाज्मोडियम परजीवी
शरीर के निर्जलीकरण (Dehydration) के दौरान शरीर में किसकी कमी हो जाती है
नमक सोडियम क्लोराइड
जुगनू की चकमक किस पदार्थ के कारण होती है लूसीफेरीन
बिना निषेचन के अंड कोशिका के विकास को क्या कहते हैं
पार्थेनोकापी
मानव त्वचा का रंग कैसे बनता है
मेलानिन से
रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है?
अधिवृक्क ग्रन्थि (एड्रिनल ग्लैंड)
‘रॉड’ तथा ‘कोन’ कोशिकाएँ कहाँ पाई जाती है दृष्टिपटल में (Ratina)
नेत्रदान में आंख का कौन सा हिस्सा दिया जाता है
कॉर्निया
मछली का श्वसन अंग क्या है
गिल्स
बच्चे का लिंग निर्धारित कौन करता है ?
पिता के गुणसूत्र (XY)
गामा किरणें हैं
विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
प्रकृति में धातुएँ अशुद्ध अवस्था में पायी जाती हैं, जिन्हें कहा जाता है
अयस्क
विद्युत की सबसे अधिक सुचालक धातु कौन सी है
चांदी
‘नेचुरल हिस्ट्री’ पुस्तक लिखी
प्लीनी ने
‘प्रोटीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था
जे. बर्जीलियस ने
A.T.P. का पूरा नाम है- एडिनोसिन ट्राई फॉस्फेट
रक्तक में पायी जाने वाली धातु है?
लोहा(आयरन)
कौन- सा नाइट्रोजन समाक्षार RNA में तो होता है लेकिन DNA में नहीं होता है
यूरेसिल
मस्तिष्क का सबसे अधिक जटिल एवं विशिष्ट भाग कहलाता है
प्रमस्तिष्क
हाइपोग्लॉसल तन्त्रिकाएँ कहाँ से निकलती हैं
मेड्यूला से
सीने की हड्डी कहलाती है
उरोस्थि
किडनी का अध्ययन क्या कहलाता है
Nephrology( नेफ्रोलॉजी)
हृदय का सिकुड़ना – सिस्टोल
हृदय का फैलना- डायस्टोल
सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है?
सेरीब्रम
मूत्र की दुर्गध का कारण है?
यूरिया
जड़, तना तथा पत्ती के पूर्ण अभाव वाले पौधों को किस वर्ग में रखा जाता है
थैलोफाइटा वर्ग में
विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता?
अरक्तता
जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते हैं?
एड्रीनल
पत्तियों का रंग पीला कयूं होता है?
कैरोटीन के कारण
लार में कौन सा एन्जाइम पाया जाता है?
टायलिन
एन्जाईम की रचना किससे होती है?
अमीनों अम्ल से
मूत्र में प्रोटीन की विद्यमानता को क्या कहते हैं
एल्वूमिन
पौधे कौन सी प्रक्रिया द्वारा अपना भोजन बनाते
प्रकाश संश्लेषण
जन्तु अपना भोजन किस रूप में संचित करते
ग्लाइकोजन
पौधे अपना भोजन किस रूप में संचरित करते हैं
स्टार्च
रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
स्फिग्मोमैनोमीटर
छोटी आंत की लम्बाई कितनी होती है
लगभग 7 मीटर
सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने अग्न्याशय से इन्सुलिन प्राप्त की
बैन्टिंग व बेस्ट ( 1922 ई.)
कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है
प्रोटीन एवं लिपिड
लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ नष्ट हो जाती हैं?
प्लीहा
लाल रक्त कणिकाओं का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है
प्लीहा