आज आप पढ़ने वाले हैं हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर। यह सारे प्रश्न उत्तर सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अगर आप इस तरह के और प्रश्न उत्तर चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी one liner question answer series हिमाचल प्रदेश के सभी competitive exam के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। हमने आपके लिए पिछले सालों में प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न तथा आपकी प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले प्रश्न उत्तरों को इसमें शामिल किया है।
Top selected Question Answers from Lucent and Arihant Publication Books Part-1
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है?
लाहौल सपिती(13835 कि मी)
👉हिमाचल का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
कांगड़ा
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
चिनाब नदी
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
सतलुज (320 किमी)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन सा है?
बड़ा शिगड़ी ( लाहौल स्पीति)
👉हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
रेणुका झील
👉हिमाचल की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ?
गोविंद सागर झील
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची झील कौन सी है ?
सूरज ताल झील (4880 मीटर)
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है ?
शिलला (7026मीटर)
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना कौन सी है ?
शाह नहर परियोजना
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहां स्थित है ?
गग्गल (कांगड़ा)
👉एशिया का सबसे बड़ा मत्स्य प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
दियोली (बिलासपुर)
👉हिंदुस्तान का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कहां पर स्थित है ?
हिंदुस्तान तिब्बत सीमा सड़क एनएच 22
👉हिमाचल का सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना का नाम बताएं?
पार्वती परियोजना (2051 मेगा वाट)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक शहरी जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
शिमला
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक अपराध वाला जिला कौन सा है ?
कांगड़ा
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक लघु उद्योग इकाइयों वाला जिला कौन सा है ?
कांगड़ा
👉हिमाचल का सबसे अधिक सेब उत्पादन वाला जिला कौन सा है ?
शिमला
👉हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक अदरक उत्पादन वाला जिला कौन सा है ?
सिरमौर
👉हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक बड़ा फल प्रसंस्करण संयंत्र कहां स्थित है ?
परवाणू( सोलन)
👉हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन है ?
कांगड़ा
👉हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ?
धर्मशाला( 3400 मी मी)
👉हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक शुष्क जिला कौन सा है ?
लाहौल स्पीति
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचा मंदिर कहां स्थित है ?
जटोली मंदिर (सोलन)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?
हमीरपुर (406 प्रति वर्ग किलोमीटर)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
कांगड़ा( 279540)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
चंबा( 117569)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण्य कहां स्थित है ?
किब्बर (लाहौल स्पीति)
👉हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची जल विद्युत परियोजना कहां स्थित है ?
रोंग टोंग (लाहौल स्पीति)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक सड़कों वाला जिला कौन सा है ?
कांगड़ा
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ?
हमीरपुर(89.01%) (जनगणना 2011)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
हमीरपुर( 1096 ) (जनगणना 2011)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कहां स्थित है ?
मंडी
👉समुद्र तल से सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित जिला मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
केलांग (1365 मीटर लाहौल स्पीति)
👉विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान कहां पर स्थित है ?
चायल(2445 मीटर)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचा पुल कहां पर स्थित है ?
कंदरोर (80 मीटर, सतलुज नदी)
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है
भाखड़ा
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा गर्म जल स्त्रोत कहां पर स्थित है?
मणिकरण
👉हिमाचल प्रदेश का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?
हमीरपुर( 1118 वर्ग किलोमीटर)